प्रिय विद्यार्थी,
हमारे लिए कुछ सीखने के अवसर हर तरफ विद्यमान है, लेकिन सफलता प्राप्त करने के लिए लगन व कठिन परिश्रम आवश्यक है। उमा इलेक्ट्राॅनिक इन्स्टीट्यूट में हम आपको समय की मांग के अनुसार चुनौतियों का सामना करने योग्य बनाने का प्रयत्न करते हैं। यदि आप में कुछ सीखने का जज्बा है तो हम आपके साथ हैं।
उमा इलेक्ट्राॅनिक इन्स्टीट्यूट संस्थान में आपका स्वागत है। आपने तकनीकी कोर्स करने के लिए इस संस्थान को चुनकर बुद्धिमत्तपूर्ण निर्णय लिया है। संस्थान आपको विश्वास दिलाता है कि यह आपको हर प्रकार से सहायता व मार्गदर्शन प्रदान कर आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।
इस संस्था ने समय से एक कदम आगे चलने का नारा दिया है, इसलिये बाजार में नई तकनीक के आते ही संस्था में उसका प्रशिक्षण आरम्भ कर दिया जाता है। नयी तकनीक का समावेश और ईमानदारी से उसका प्रशिक्षण यही तो इस संस्था की लोकप्रियता का राज है। न्यूनतम मूल्य पर अधिकतम ज्ञान उपलब्ध कराने के हमारे प्रयास के कारण ही हमें आपका स्नेह मिला है।
इसके साथ ही संस्था एयर कन्डिशनर, रेफ्रिजरेटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्राॅनिक, ब्ब्ज्टए कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर व कम्प्यूटर हार्डवेयर की ट्रेनिंग में विशेष प्रगति की है और अब हम सोलर एनर्जी टैक्नीशियन कोर्स भी प्रारम्भ करने जा रहे हैं। तभी तो हम आज गर्व से कहते हैं कि हमारे प्रशिक्षित छात्र देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रोजगार प्राप्त करके सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं, साथ ही संस्था का गौरव भी बढ़ा रहे हैं।
संस्था का प्रमुख उद्देश्य देश के बेरोजगारों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करते हुए बेरोजगार और बेरोजगारी को मिटाकर स्वावलंबी बनाना है और अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह संस्थान पूरी लगन के साथ कार्य करेगा।
महानिदेशक राम प्रताप सिंह
आपको हार्दिक शुभकामनायें
|